मंडी परिषद हरदोई के जिम्मेदारो का कारनामा


रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
* चहेते ठेकेदार को दे दिया नियमविरुद्ध टेंडर
जब से योगी सरकार बनी है तब से ब्यूरोक्रेसी बेलगाम है उसे न किसी कार्यवाही का डर है न किसी अधिकारी का डर। दरअसल दिनांक 12/03/2021 को कृषि मंडी व फल मंडी की एक साल की सफाई के टेंडर की निविदाएं खोली गई थी जिस निविदा में सबसे कम राशि की निविदा साईं कंस्ट्रक्शन की थी| लेकिन मंडी परिषद के जिम्मेदारो ने एक वर्ष का सफाई का ठेका साईं कंस्ट्रक्शन को न देकर उस अपनी चहेती फर्म को दे दिया जिसकी निविदा की राशि साईं कंस्ट्रक्शन से ज्यादा थी।

जब इस संबंध में साई कंस्ट्रक्शन के प्रो0 ने मंडी समिति के जिम्मेदारो से पूछा कि टेंडर उनकी फर्म को क्यो नही दिया गया तो जिमेदारो ने यह कहा कि टेंडर 15%ज्यादा बिलो था इस कारण दूसरी फर्म को टेंडर दे दिया गया जब कि टेंडर डालने में जो 32 नियम शर्ते लिखी थी उनमें कही भी इस बात का  जिक्र नही था कि जिसका टेंडर 15% से ज्यादा बिलो होगा उसका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।इस प्रकरण से समझा जा सकता है कि किस प्रकार ब्यूरोक्रेसी सरकार को चूना लगा कर अपनी तिजोरी भर रही है। प्रकरण की शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों से कर दी गई है अब देखना यह है क्या कार्यवाही की जाएगी।