मतदाताओं को लुभाने के लिए बांट रहे ‘साड़ी’ ; ‘पूर्व प्रधान प्रत्याशी’ के साथी गिरफ्तार ,

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी बांटते समय एक मौके से एक हुआ फरार। आगामी पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं ऐसे में हर प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर एक दांव पेच खेल रहा है गांव में ज्यादातर वोटरों को लुभाने के लिए शराब भी परोसी जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में जहां पूर्व प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी हसमत पुत्र फकीरा के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी व पैसे बांटे जा रहे थे,जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने दी।

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गिरवर उर्फ रहीस पुत्र राम धार से 6 साड़ियों को मतदाताओं को बांटने जाते समय गिरफ्तार कर लिया,वहींं मौके से अनुरुद्ध पुत्र बाल गोविंद साड़ियों की बोरियां लेकर फरार हो गया। रईस ने बताया कि यह साड़ियां प्रधान पद के प्रत्याशी हशमत द्वारा वोटरों को बांटने के लिए दी गई थी। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है।