महंगाई की मार ; कम होने का नाम नहीं ले रही

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

नवम्बर महीने में भी थोक महंगाई की दर में बढ़ोत्तरी हुई हैं। थोक का मूल्य के आधार पर नवम्बर में महंगाई 1.55 फीसद रही हैं और इससे पहले अक्टूबर महीने में यहां 1.48 फीसद रही थी। और अक्टूबर में थोक महंगाई की दर आठ महीने के अधिकार स्तर पर थी। और जो की नवम्बर महीने में और बढ़ोत्तरी हो गई हैं। और इससे भी पहले फरवरी में थोक महंगाई की दर 2.26 फीसद पर थी और यह जानकारी वाणिज्य एव उघोग मंत्रालय के कई आकड़ो से सामने आई हैं। नवम्बर के महीने में और गैर – खाघ वस्तुओं में महंगाई 8.48 फीसद पर उच्च रही हैं। इस साल के इस महीने की शुरुआत में आर बी आई ने अपनी मौद्रिक निति में कहा था की ,सर्दियों के महीनो में क्षणिक राहत को छोड़कर महंगाई में और अधिक इजाफा होगा। साथ ही अक्टूबर – दिसंबर तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई के फीसद पर रहने का अनुमान लगाया गया था। त्यौहारी सीजन में विनिर्मित वस्तुओ की अधिक कीमत हो जाती हैं। और उन्ही अधिक कीमतों के चलते थोक महंगाई दर में यह दर तेजी से आगे बढ़ गई। जानकारी में शोधकर्ताओं के अनुसार नवम्बर में थोक   महंगाई नौ महीनो के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।