मुंबई के कोठारी में मेंशन में लगी भीषण आग से 2 दमकल कर्मचारी घायल

fire_news_1_1528508786_618x347

मुंबई के दक्षिण फोर्ट इलाके में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर मिंट रोड की 5 मंजिला ‘कोठारी बिल्डिंग’ जलकर खाक हो गई है। आग सुबह 4.15 बजे लगी थी। भीषण आग की चपेट में आने के बाद सुबह करीब पौने सात बजे इमारत का दक्षिणी हिस्सा ढह गया। आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 11 जंबो टैंकर मौक़े पर हैं| आग पर अब पूरी तरह क़ाबू नहीं पाया जा सकता है| मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के दौरान में दो दमकलकर्मी भी घायल हो गए हैं| हलाकि अब आग पे काबू पा लिया गया है| तीन मंजिला इमारत में लगी आग से इलाके में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे कि आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा| बीते एक हफ्ते में दक्षिणी मुंबई में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है|

बताया जा रहा कि आग कोठारी मेंशन नाम की छह मंजिला इमारत में लगी है| आग से बिल्डिंग का आधा हिस्सा जल कर खाख हो गया है| लेकिन रहत की बात यह है कि आग जिस समय बिल्डिंग में लगी उस समय बिल्डिंग में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह कि जनहानि नहीं हुई है| आग पटेल चैंबर्स के अंदर लगी है| दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पहले लेवल 3 की थी, जिसे बढ़ाकर लेवल 4 कर दिया गया है|

Untitled

 

हलाकि अभी तक आग लगने का कारन पता नहीं चल पाया है | आग और न फैले इसके लिए इसके लिए दमकल विभाग के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं| साथ ही रोड के सभी वाहनों को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया है | इतना ही नहीं बीएमसी ने इस बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था| इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान ‘दो दमकल कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। हमने 16 फायर इंजन, 11 टैंकर और 150 फायर ऑफिसर्स को राहत कार्य में लगाया था। हालात काबू में हैं। किस वजह से बिल्डिंग में आग लगी यह जांच का विषय है, क्योंकि बिल्डिंग पूरी तरह से खाली थी।’

मुंबई में में बीते कुछ ही दिनों में यह दूसरा मामला है शुक्रवार को ही दक्षिण मुंबई में मौजूद आयकर विभाग के सिंधिया हाउस में भी ऐसी ही भीषण आग लग गई थी| इसमें पांच लोग फंसे थे, जिनको बचा लिया गया था। इस दौरान आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी थी।