मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सच्चा भक्त

(ब्यूरो असिस्टेंट) धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
1 – योगी को प्रदेश का मुखिया बनाने के लिए जल उपवास पर बैठे हैं अंकित सिंह विश्वजीत
अयोध्या उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता अपने शिखर को छू रही है । इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अयोध्या का एक युवक उनको दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए 11 दिवसीय जल उपवास पर बैठा है। अयोध्या में राम की पैड़ी स्थान पर अंकित सिंह विश्वजीत भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार और योगी आदित्यनाथ को दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के लिए 11 दिनों तक जल उपवास कर रहे हैं। अंकित सिंह विश्वजीत का मानना है कि योगी के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार और विकास की गति को तेज करने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। इसके अतिरिक्त करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर की स्थापना बिना योगी आदित्यनाथ के संभव नहीं थी और उनके इस पुनीत कार्य के लिए युगों युगों तक वह प्रशस्ति पात्र रहेंगे। प्रदेश की बागडोर एक बार फिर योगी संभाले इसलिए अंकित सिंह विश्वजीत 11 दिवसीय उपवास कर रहे हैं।

उन्होंने ‘रीडर टाइम्स’ को बताया कि प्रदेश की तरक्की बिना योगी के संभव नहीं है। इसलिए मैं भगवान राम की नगरी में उन्हीं के समक्ष योगी आदित्यनाथ को दोबारा प्रदेश के मुखिया के तौर पर देखने के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रहा हूं। अंकित सिंह ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को अपने उपवास संबंधी जानकारी दे दी है। गौरतलब यह भी है कि जल उपवास के दौरान अंकित सिंह को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आई हैं। इस पर जिला प्रशासन ने फौरन उनको अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है । इस पर अंकित सिंह ने कहा है कि मेरा संकल्प टूटेगा नहीं जब तक योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बागडोर नहीं संभाल लेंगे तब तक मेरा संकल्प जारी रहेगा।