मोदी जी ने कोहली का फिटनेस चैलेंज पूरा किया देशी अंदाज में यहाँ देखे

 

narendra-modi-fitness-video_1200

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा दिया गया मोदी जी को फिटनेस चैलेन्ज मोदी जी ने पूरा किया है वो बात अलग है कि उनका चैलेन्ज पूरा करने का अंदाज जरा हट के किया| इस दौरान न‍ सिर्फ उन्होंने योग किया बल्कि पैदल चलने के कई तरीकों को भी लोगों के सामने रखा| और फ‍िटनेस रूटीन का वीडियो डालकर मोदी ने खुद को पुतिन और जस्ट‍िन ट्रूडो जैसे लीडरों की श्रेणी में शामिल कर लिया है, जो अपने देश में फ‍िटनेस को लेकर भी लोगों के रोल मॉडल हैं|

 

pm-modi1-e1528862838504

इतना ही नहीं इसमें उन्होंने उस भारतीय पद्धति को भी शामिल किया, जिसमें लोग घास, रॉक और पत्थरों पर पैदल खाली पैर चलकर एक्सरसाइज करते हैं| खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ का कारवां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया। प्रधानमंत्री ने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकर किया और बुधवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वे तरह-तरह के योगाभ्यास कर रहे हैं।

इस वीडियो में प्रधानमंत्री योग और पंचतत्व ट्रैक पर चलते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा है, “यह मेरे सुबह के व्यायाम के कुछ पल हैं। योगा के साथ-साथ मैं पंचतत्व या प्रकृति के पांच तत्व – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से प्रेरित ट्रैक पर चलता हूं। यह बेहद ताजगी भरा और कायाकल्प करने का एहसास कराता है।

 

 

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी थी| हालांकि विराट की पत्नी ये चैलेन्ज पहले ही पूरा कर दिया था|

Pm-Modi-Fitness

 

इतना ही नहीं मोदी ने फ‍िटनेस चैलेंज का जिक्र अपने कई भाषणों में भी किया है| उनके अनुसार भारतीय को फ‍िट बनने की जरूरत है ताकि भारत खेल जैसे फ‍िल्ड में भी काफी आगे बढ़ सके| वैसे मोदी की यह दिनचर्या रोजाना रहती है| पीएम मोदी खुद को फ‍िट रखने के लिए शाकाहारी भोजन के साथ साथ योग पर ज्यादा ध्यान देते हैं