मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच : अब से कुछ देर में शुरू होगा मैच,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ देर में तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी। साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि मेगा इवेंट के लिए कौन सी टीम कितनी तैयार है। भारतीय टीम को सिर्फ 6 ही मुकाबले टी20 विश्व कप से पहले खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी इतने ही मैच हैं, जिनमें तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ खेलेगी और तीन ही मैच अपने देश में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा , जबकि मुकाबले का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा। इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने पिछले टी20 इंटरनेशलन मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में शतक जड़ा। यहां तक कि मोहाली में कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है। यही कारण है कि फैंस चाहेंगे कि विराट के बल्ले से रन निकलें।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन –
एरोन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड