युवा छात्र संघ दौसा द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र भेजकर की किराए पर रह रहे छात्रों का किराया माफ करने की मांग,

संवाददाता नारायण सैनी निराला

रीडर टाइम्स

दौसा , युवा छात्र संघ दौसा द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा गया है जिसमें युवा छात्र संघ संगठन के छात्रों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि देशव्यापी लॉकडाउन में गरीब, बीपीएल ,किसान परिवार के समस्त छात्र-छात्राएं जो शहरों में पढ़ाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कमरा किराए पर लेकर रहते हैं उन सभी छात्रों का कमरा किराया माफ किया जाए व जिन छात्रों ने कोचिंग फीस जमा करवा दी है उन छात्रों को लॉक डाउन खत्म होने के बाद उसी फीस में तैयारी करवाई जाए ।गरीब छात्र मकान किराया देने में असमर्थ हैं इसलिए राहत के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा गया गया है । युवा छात्र संघ के दिनेश सैन व अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से अचानक लॉक डाउन लागू हो जाने के कारण गरीब छात्रों को अपने घर जाना पड़ा और लाखों छात्रों ने कोचिंग संस्थान में फीस जमा भी करवा रखी है। अब मकान मालिक किराया मांग रहे हैं जो गरीब छात्रों पर दोहरी मार हैं । कई छात्र गरीब बीपीएल व किसान परिवार से आते हैं, इसलिए सरकार को इन निर्धन छात्रों की आर्थिक परिस्थिति को देखकर इनका कमरा किराया माफ करना चाहिए व कोचिंग फीस म भी राहत दिलवानी चाहिए। इस दौरान पत्र भेजने वालो में युवा छात्र संघ संगठन के अध्यक्ष दिनेश सैन जिला महामंत्री अशोक शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रघु तिवारी आदि शमिल थे ।