‘यूपी में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा शराब की कीमतों में भी हुआ इजाफा,

संवाददाता अमित पांडेय

रीडर टाइम्स

1- पटरी से उत्तरी अर्थव्यवस्था की मरम्मत हुई शुरू

2- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मूल्य वृद्धि का ऐलान 5रुपए से 400 रुपए तक बड़ी शराब की कीमतें

लखनऊ: दिल्ली व अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार ने भी शराब पर कोविड टैक्स लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त वैट बढ़ाकर पटरी से उतरी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा में चलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। योगी सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वेट शुल्क बढ़ा दिया है। यूपी में पेट्रोल की नई दर 71.91 रुपए/लीटर की जगह 73.91 रुपए/ लीटर और डीजल 62.86 रुपए प्रति लीटर की जगह 63.86 रुपए /लीटर होगी। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लोक भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए कदमों के अंतर्गत पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट शुल्क में बढ़ोतरी का ऐलान किया l इसके अलावा शराब पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाया गया हैl जिसके बाद अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से शराब के मूल्य में वृद्धि की घोषणा की गई है l देशी शराब की कीमत 5 रुपए बढ़ा दी गई है मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमतों मैं 20 रुपए से 400 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है l बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12:00 बजे से प्रदेश भर में लागू हो जाएंगी l कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है l जिस कारण से प्रदेश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है l लगातार बढ़ते राजस्व घाटे से सरकार हलकान हैl इसी वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कुछ कड़े कदम उठाते हुए पेट्रोल डीजल के दामों व शराब के दामों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया हैl कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में लॉक डाउन की वजह से सरकार का टैक्स संग्रहण बेहद कम रहा है जिसकी वजह से आर्थिक मोर्चे पर सरकार को बड़ा झटका लगा है l इसको ध्यान में रखते हुए टैक्स वृद्धि का निर्णय लिया गया है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा स्थिति में 470 करोड़ लीटर पेट्रोल व 1130 करोड़ लीटर डीजल की खपत रही हैl जिसके आधार पर बढ़ी हुई कीमतों से प्रदेश सरकार को 2070 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा और शराब की कीमतों में बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार को आबकारी विभाग से 350 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी l जिसका इस्तेमाल प्रदेश की जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने में किया जाएगा l प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर किए गए सवाल के जवाब पर वित्त मंत्री ने कहा कि शराब न मिलने पर लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया है जिससे 3 लोगों की मौत भी हो गई है l इसके अलावा बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध उत्पादन किया जा रहा था l जिस पर लगाम लगाना आवश्यक था क्योंकि इसके सेवन से कई बार बड़े स्तर पर लोगों की जनहानि हो चुकी है l इसी आधार पर सरकार ने शराब बिक्री को हरी झंडी दिखाई हैl
प्रदेश में बढ़ी हुई शराब की कीमतों के हिसाब से देसी शराब 5 रुपए की वृद्धि के साथ अंग्रेजी शराब इकॉनमी में 180ml -10 रुपए ,180ml से 500mlतक 20 रुपए 500mlसे अधिक पर 30 रुपए महंगी मिलेगी l विदेशी शराब 180ml तक 100 रुपए ,500ml तक 200 रुपए व 500ml से ज्यादा के लिए आपको 400 रुपए अधिक चुकता करने होंगे

गौरतलब यह भी है कि दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ाए गए 70% टैक्स के बावजूद पीने वालों की लाइनों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है l सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोस में नैनीताल का वीडियो भी खासा चर्चित रहा है जिसमें भयंकर ओलावृष्टि के बाद भी शराब की प्रेमी लाइनों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं l