राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद खाद्य एवं रसद विभाग के सप्लाई स्पेक्टर राशन कार्ड धारकों के साथ कर रहे मनमानी

रिपोर्ट राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद के महमूद नगर का मामला सामने आया है जिसका राशन कार्ड नम्बर 215740437095 किरन पति नीरज का जिनके राशन कार्ड पर सात यूनिट थे और सात का ही राशन मिलता था लॉकडाउन ही चार यूनिट काट दिये गये अब तीन यूनिट का राशन मिलेगा सन्तोष कुमार कोटेदार ने बताया लेकिन क्यो कटा ये नहीं बताया और कहा ये चारो यूनिटों को आनलाईन करवा दो नाम चढ़ जायेगा राशन फिर से मिलेगा अप्रैल २०२० को यूनिट को आनलाईन कराने के बौजूद लगभग आठ महीने हो गये आज तक राशन कार्ड पर नाम नहीं चढ़े कार्ड धारक कभी ब्लाक कभी तहसील के चक्कर लगाता लेकिन कोई अधिकारी सुनने काम करने के लिए तैयार नहीं सरकार के लाख प्रयास किये गये की कोरोना वायरस के चलते हर व्यक्ति को राशन मिलना चाहिए। यहाँ तक सरकार ने कोरोना वायरस के कारण सारे काम बन्द हो गये लोगो की हालात बहुत ही खराब हो गये । नवम्बर 2020 तक एक महीने में एक बार नि:शुल्क देना शुरू किया ताकि जनता को किसी प्रकार की खाने में समस्या ना हो लेकिन कुछ अधिकारी मलिहाबाद सप्लाई स्पेक्टर सचिव कोटेदार मिल बाट कर अपना अपना पेट भरने के चक्कर में सरकार नियमों उच्च अधिकारी के आदेशों को जेब में रखकर अपनी मनमानी करने पे तुले हैं यहाँ तक मलिहाबाद खाद्य रसद सप्लाई स्पेक्टर किसी का फोन रिसीव करना नहीं चाहते चाहे कार्ड धारक हो कोई पत्रकार हो ऐसे लोगों की जाँच हो और सक्त कार्यवाही होनी चाहिए।