राजधानी लखनऊ में बढ़ते सड़क अतिक्रमण को देखते हुए चलाया गया अभियान

(ब्यूरो चीफ ट्रांस गोमती) दीपक सिंह गौर
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के मुख्य चौराहों पर चलाया जायेगा अतिक्रमण अभियान जोकि चारबाग में चल रहे ई-रिक्शा चलाने पर लगा प्रतिबंध ई-रिक्शा चलाने पर पुलिस-प्रशासन करेगा रिक्शा जब्त। अतिक्रमण अभियान की शुरुआत के लिए सड़क पर उतरे DM और कमिश्नर लखनऊ शहर के सबसे व्यस्त चारबाग स्टेशन के बाहर सड़क पर चलाया गया अभियान वही नगर निगम टीम के साथ स्थानीय पुलिस और LDA . PWD की टीम रहेगी मौजूद .

अतिक्रमण करने वालों पर सम्बन्धित विभाग करेगी तुरंत कार्यवाही . DM और कमिश्नर के आदेश के बाद लखनऊ शहर के और मुख्य जगहों पर चलाया जाएगा अभियान।