राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा पहुँचा 3000 के पार, कुल 3061 मामले पॉजिटिव अब तक 75 की हुई मौत,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्धाज

रीडर टाइम्स

प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1000 के पार,कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1026

जयपुर में लॉकडाउन के फेज 3 लागू होने के बाद भी रामगंज में मेडिकल की टीमें है तैनात।लोगों की स्क्रीनिंग और सैंप्लिंग है लगातार जारी

जयपुर ,प्रदेश में कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है ।राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। सोमवार को 175 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 89 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 23, जयपुर में 29, पाली में 15, अजमेर में 4, धौलपुर और कोटा में 3-3, राजसमंद में 2, बीकानेर, नागौर, सीकर, झालावाड़, बाड़मेर, अलवर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3061 पहुंच गई। वहीं जयपुर में चार और जोधपुर में दो मौत के मामले भी सामने आए। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 77 पहुंच गई। इससे पूर्व रविवार को कोरोना संक्रमण के 114 केस सामने आए थे। जिसमें चित्तौड़गढ़ में 40, जयपुर में 32, जोधपुर में 27, उदयपुर में 5, अजमेर में 3, कोटा, भरतपुर और प्रतापगढ़ में 2-2, डूंगरपुर में 1 लोग संक्रमित मिले। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश के 33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां कुल संक्रमितों की सँख्या 1026 है जिसमे 2 इटली के नागरिक शामिल है। इसके अलावा जोधपुर में 768 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 212, अजमेर में 172, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 41, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 90, चूरू में 14, पाली में 28, धौलपुर में 15, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 7, करौली में 3, राजसमंद में 4,  बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बारां में 1 संक्रमित मिला है।

कुल 77 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 46 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 11 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक प्रतापगढ़, एक अजमेर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक  में हो चुकी है।

राजस्थान में प्रति दस लाख आबादी पर 34 रोगी हैं

राजस्थान में अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 159 रोगी 21 अप्रैल को आए थे। प्रति दस लाख आबादी के हिसाब से देखें तो प्रदेश में 34 रोगी हैं। जयपुर में प्रति दस लाख जनसंख्या पर 129 और जोधपुर में 127 पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अभी 3009 रोगी हैं। राजस्थान में कुल पाजिटिव मरीजों में मौतों का प्रतिशत 2.46 तक पहुंच चुका है। वहीं, राजधानी जयपुर में कुल पाजिटिव में मौतों का प्रतिशत 4 है। कुल सैंपल में से प्रदेश में पॉजिटिव मिलने वालों का प्रतिशत 2.4 है, जबकि जयपुर में यह 4.26 तक जा चुका है। यदि सैंपलिंग के लिहाज से देखा जाए तो राजस्थान एक लाख से ज्यादा जांचों के साथ देश में तीसरे स्थान पर है।महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे पर है।