राजाजीपुरम : देश भारती पब्लिक इण्टर कॉलेज में मेधावी छात्र – छात्राएं किए गए सम्मानित

शिखा गौड़
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज देश भारती पब्लिक इण्टर कॉलेज आनंद विहार राजाजीपुरम लखनऊ में इण्टरमीडिएट परीक्षा में 6वां स्थान प्राप्त करने वाले अंकित कुमार एवं इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा-2022 में सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले 232 छात्र–छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एन0 एस0 राजपुरोहित , विशिष्ट अतिथि कैप्टन एस0 के0 द्विवेदी (पूर्व IAS) , सी0 पी0 तिवारी (पूर्व IAS) एवं अति विशिष्ट अतिथि योगेश शुक्ला (विधायक बी0 के0 टी0) ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेजर जनरल एस0 एन0 राजपुरोहित के सम्मान में बच्चों ने एवं उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों ने वन्दे मातरम के जयकारे लगाये। मेजर जनरल एस0 एन0 राजपुरोहित ने कहा कि इण्टर के बाद बच्चे सेना में अग्निवीर बन सकते है रजिस्ट्रेशन खुले हैं युवाओं को देश की रक्षा में आगे बढ़ कर सेना में अपनी सेवाएं देनी चाहिए।

 

राष्ट्रीय कवि एवं संस्था के प्रबन्धक वेद व्रत वाजपेयी ने अपनी देशभक्ति पूर्ण कविताओं की मुख्य पंक्तियां पढ़कर मेजर जनरल एस0 एन0 राजपुरोहित जी का अभिनन्दन किया। सम्मानित अतिथियों ने छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा साधना वाजपई ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि एवं संस्था के प्रबंधक वेद व्रत वाजपेयी ,संस्था के उपप्रबंधक एवं कवि मनु व्रत वाजपेयी , जय व्रत वाजपेयी , रेखा मिश्रा , सुशीला परिहार , संतोष सिंह , ओ० पी० चतुर्वेदी , रामपाल शर्मा , प्रतिमा मिश्रा ,राजू मिश्रा , आलोक तिवारी ,अतुल सिंह , शिव प्रताप मिश्रा ,राजकिशोर अवस्थी , दीपू यादव , संजय श्रीवास्तव आदि गणमान्य जन एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य सुशील कुमार मिश्रा जी का संस्था के प्रबन्धक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी जी ने अभिनन्दन किया अंत में आए हुए अतिथियों , अभिभावकों और बच्चों का संस्था की इंचार्ज रेखा मिश्रा ने मिष्ठान वितरित कर आभार व्यक्त किया।