राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

o-BENJAMIN-NETANYAHU-facebook1

इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान नेतन्याहू ने बीते 30 अप्रैल सोमवार को कहा कि उनके पास गुप्त ईरानी परमाणु हथियार कार्यक्रम का नया सबूत है। नेतन्याहू ने कहा कि इसराईल ने कुछ हफ्ते पहले एक बड़ी खुफिया उपलब्धि में हजारों फाइलें प्राप्त की हैं|

उन्होंने कहा कि वह ईरान की गुप्त परमाणु फाइलें दिखाने जा रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने कुछ हफ्ते पहले एक बड़ी खुफिया उपलब्धि में हजारों फाइलें प्राप्त की हैं। नेतन्याहू ने आगे कहा कि आज रात हम गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम के नए और निर्णायक प्रमाण को दिखाने जा रहे हैं|

उनका कहना है कि इनसे पता चलता है कि ईरान ने दुनिया की नज़रों से छिप कर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश की थी।नेतन्याहू ने दावा किया है कि 2015 ईरान परमाणु समझौता तेहरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से नहीं रोकता है और प्रतिबंधों को हठाने से तेहरान की मध्य पूर्व में प्रॉक्सी आतंकियों को वित्त पोषित करने की क्षमता बढ़ गई है।

209733-trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह 12 दिनों के भीतर फैसला करेंगे कि अमेरिका ईरान परमाणु समझौते से अलग होगा या नहीं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर परमाणु समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया है| यह ऐतिहासिक करार 2015 में हुआ था| इस समझौते पर रूस, चीन, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस ने हस्ताक्षर किए थे|