राष्ट्रपिता के 150 वां जयन्ती पर ब्लॉक और जिला स्तर परआयोजित कार्यक्रम,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

राष्ट्रपिता के 150 वां जयन्ती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रमों की तैयार की रूपरेखा

दौसा ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में आगामी 2 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।उपखण्ड अधिकारी दौसा पुष्कर कुमार मित्तल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला के उपलक्ष्य में जिले में 13 मार्च को प्रातः 10 बजे भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बड़ागांव में गांधी भजन, देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन, 17 मार्च को प्रातः 10 बजे से गांधी तिराहा सैंथल में नुक्कड़ प्रतियोगिता व राजेश पायलट स्टेडियम दौसा में पारम्परिक खेलकूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि 18 मार्च को प्रातः 10 बजे से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेडला में चित्रकला प्रतियोगिता एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेडला में ही निबन्ध प्रतियोगतिा एवं पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से पंचायत समिति सभागार दौसा में भाषण, काव्य, कविता प्रतियोगिता का आयोजन एवं 23 मार्च को सांय 6 बजे से खादी बाग दौसा में महापुरूषो पर आधारित रूप धरो प्रतियोगिता एवं सेमीनार समापन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के संबंध में तहसील क्षेत्र दौसा में आयोजित कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार दौसा एवं तहसील क्षेत्र लवाण में आयोजित कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार लवाण रहेंगे। इसी प्रकार कार्यक्रमों में बैठक व्यवस्था, जलपान एवं पारितोषिक वितरण हेतु आयुक्त नगर परिषद दौसा प्रभारी एवं सभी कार्यक्रमों के संबंध में प्रतिदिन प्रचार- प्रसार हेतु विकास अधिकारी दौसा एवं लवाण होगे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए महेश आचार्य साक्षरता विभाग दौसा प्रभारी अधिकारी होंगे। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वयं इन कार्यक्रामें में उपस्थित रहकर अपने अधीनस्थ कार्मिकों को इन कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु पाबन्द करना सुनिश्चित करेंगे।