राहुल- सोनिया गाँधी से मिले एचडी कुमारस्वामी, डिप्टी सीएम का फैसला कल

h-d-kumaraswamy-meets-rahul_421c9c88-5d1c-11e8-b354-8e7f0da49342

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई। 20 मिनट की मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि यहां कोई सौदेबाजी नहीं है। हम मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे। उन्होंने बताया बताया कि उनकी मीटिंग में उन्होंने ने राहुल गाँधी और सोनिया गन्दी को सपथ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया और दोनों ने आने की बात कहि है मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा की कर्नाटक कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल को पार्टी ने इसके लिए अधिकृत किया है| इसलिए विभागों के बटवारे और उपमुख्यमंत्री के मुद्दे पर उनसे मंगलवार को बात होगी| और उसी बैठक में तय होगा की डिप्टी सीएम कौन होगा|

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम (कांग्रेस व जेडी-एस) राज्य में एक स्थिर सरकार देने में समर्थ होंगे। अभी आगे की प्रक्रिया के बारे में चर्चा नहीं हुई है।’ अपने कैबिनेट में दो उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की खबरों के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने अबतक उन्हें मुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया है और कैबिनेट के गठन पर अंतिम बातचीत जल्द की जाएगी।उन्होंने कहा, ‘वे हमें नई सरकार बनाने के लिए समर्थन देने जा रहे हैं। सिर्फ उन्होंने यही प्रस्ताव मुझे दिया है। दूसरे मुद्दों पर अभी चर्चा नहीं हुई है। देखते हैं कि वे (कांग्रेस) क्या सुझाव मुझे देते हैं। उनके सुझाव के अनुसार हम निर्णय लेंगे।’

congress-workers-celebrate-resignation-of-bs-yeddyurappa_4aafe686-5b8f-11e8-b87b-3dd7d8bd63e9

इससे पहले कुमारस्वामी ने दिन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके (मायावती) प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए आया, क्योंकि हम चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी हैं।’ माना जा रहा है कि बसपा के एक मात्रा विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है| मायावती से मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने सपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से फोन पे बात की| और 23 को शपथ में उन्हें भी न्योता दिया| सूत्रों की मने तो कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन में सीताराम येचुरी का बहुत बड़ा योगदान था क्योकि गठबंधन के लिए एचडी देवगौड़ा के लिए राजी किया था|

15 मई को आये नतीजे में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी लेकिन यह संख्या बहुमत से कम थी। कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि विभागों के आवंटन पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शपथग्रहण के 24 घंटे के भीतर वह सदन के भीतर बहुमत साबित कर देंगे।