लखनऊ विश्वविद्यालय : – 9 मार्च से शुरू होगी पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी। सत्र 2020-21 में पीएचडी के दाखिले अध्यादेश 2020 के आधार पर ही लिए जाएंगे। नए अध्यादेश के तहत रेगुलर के साथ पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिले मिलेंगे। आवेदन ऑनलाइन होंगे। जानकारी के मुताबिक , विभागों से सीटों का ब्योरा लिया जा रहा है। जल्द ही प्रवेश फार्म के साथ ब्योरा विभागवार जारी होगा। एलयू पहली बार रेगुलर के साथ पार्ट टाइम पीएचडी कराने जा रहा है। बता दें कि एलयू में पीएचडी का सत्र एक साल लेट चल रहा है। एलयू सम्बद्ध कॉलेजों में पीजी कोर्स में पढ़ाने वाले उन कैंडिडेट को भी शामिल करेगा, जो पीएचडी कराने के लिए पात्र हैं। एलयू में सत्र 2019-20 में लगभग 450 सीटों पर  पीएचडी एडमिशन लिए गए थे। पिछला सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया था। इस सत्र के लिए सभी 45 विभागों से डिटेल मांगी है। सम्बद्ध कालेजों से इच्छुक कैंडिडेट का ब्यौरा भी मांगा है। बताया गया कि फार्म की फीस नहीं बढ़ी है। जनरल और ओबीसी के लिए 2000 रुपये, एससी-एसटी के लिए एक हजार है।