लम्बे बाल पाने के उपाय

is_your_hair_beautiful1.बादाम का तेल बालो के लिये सही में बहोत लाभकारी है. बादाम के तेल को रात में बालो पर लगाये, इससे आपके बाल चमक उठेंगे और साथ ही अगली सुबह मुलायम भी होगे|

 2.चाय का तेल सभी तेलों में सर्वश्रेष्ट है. ये आपके बालो को चमकदार बनाता है|

 3.निम्बू, दही और चाय के मिश्रण को बालो पर लगाने से ये एक कंडीशनर की तरह काम करते है|

 4.जैतून का तेल बालो के अन्ध्रुनी बालो के लिए सर्वश्रेष्ट है. बालो की जड़ो तक जैतून के तेल को लगाये|

5.आमला पाउडर, अरंडी के तेल और अंडे को मिलाये, और अपने बालो को धोने से पहले इसे अपने बालो पर लगाये|

6. गर्म पानी से बालो को धोना बंद करे. गर्म पानी से आपके बाल रूखे हो सकते है|

7. बालो के झड़ने की समस्या के लिये हिना, निम्बू के जूस और अंडे के मिश्रण को अपने बालो पर और सर की खल पर लगाये और 20 मिनट बाद बालो को अच्छी तरह से धो ले|

8.नारीयल का तेल बालो के लिए एक कंडीशनर की तरह काम करता है|

9.  अरंडी और सरसों का तेल भी बालो के लिए जरुरी है, इससे आपके बालो को पोषण मिलता है और बाल मुलायम होने लगते है|

10. बोतल का कद्दू का जूस भी बालो के लिए सहायक होता है. कद्दू के जूस को अपने बालो पर लगाइये और उसे 30 मिनट बाद ही धोइये, ये आपको बेहतरीन परीणाम देगा|

•मैथी के बीज निश्चित ही चमत्कार करेंगे –
अपने बालो का अच्छी तरह से पालन-पोषण करने के लिये आप पूरी तरह से मैथी के बीजो पर निर्भर रह सकते है. यदि आप बालो के गिरने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हो तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है. इस ट्रीटमेंट के लिये आपको मैथी के कुछ बीजो की जरुरत होगी और मैथी के बीजो को अच्छी तरह सुखाने के बाद रात में उसे पानी में भिगोये. अब मिक्सर की सहायता से मैथी के उन बीजो का पेस्ट बनाये. अब आप एक पात्र लीजिये और उसमे 2 चम्मच नारीयल का तेल डालिए. चम्मच से मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाये और कुछ समय बाद उसे अपने बालो पर लगाये. मिश्रण को कम से कम 30 मिनट तक अपने बालो पर रहने दे. समय खत्म होने के बाद अपने बालो को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो ले. ऐसा करने से आप लम्बे, घने, काले और मुलायम बाल पा सकते है.

•अंडे अच्छी तरह से आपके बालो की देखभाल कर सकते है –
बालो को बढ़ने और घना बनाने के लिये उन्हें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का मिलना जरुरी होता है. हमारे शरीर की ही तरह हमारे बालो को भी प्रोटीन की जरुरत होती है और ऐसा करने के लिये अंडा हमारे लिये सहायक साबित हो सकता है. यदि आपके बाल लम्बे है तो आपको 2 अन्डो की जरुरत होंगी लेकिन जिनके बाल ज्यादा लम्बे नही है वे 1 अंडे से भी अपना काम चला सकते है. एक पात्र में अंडे को तोड़े और जब तक वह पूरी तरह से पिला नही हो जाता तब तक उसके अन्दर के द्रव को फेटते रहे. अब इस द्रव्य को या तो ब्रश से या तो अपने हातो से अपने बालो पर और कुछ समय तक लगाये रहने दे. कम से कम आधे से एक घंटे तक आपको यह लगाये रखने की जरुरत है, और फिर बाद में इसे किसी साधारण शैम्पू और गुनगुने पानी से धो ले.