लाखो की चोरी का हुआ पर्दाफाश

मड़ियांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी . लाखो की चोरी करने वाला नटवरलाल संजय सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे  .

रिपोर्ट : मो.राशिद , रीडर टाइम्स

dalveer singh final
मड़ियांव / लखनऊ : थाना मड़ियांव के अंतर्गत दिनांक 21 /10 /2018  को महर्षि नगर आईआईएम रोड स्थित जय सिंह यादव पुत्र संतराम यादव के घर चोरी हुई थी . पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश कर ही रही थी कि आज पुलिस को सूचना मिली कि जय सिंह यादव के घर में जो चोरी हुई थी उसमे उन्ही के मकान में किराये से रहने वाले लड़के संजय सिंह का ही हाथ है . और चोरी किये हुए जेवर व पैसे से भरा कला बैग लेकर सीतापुर रोड से न्याय बिहार जाने वाले तिराहे पर खड़ा है और भागने की फिराक में है .यह सूचना मिलते ही मड़ियांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया .पकडे गए अभियुक्त के बैग से चोरी हुए सोने के जेवरों  में 4 अदद झुमकी , 1 अददमंगलसूत्र  , 1 अदद चैन , बाला एक जोड़ ,नाथ एक अदद , 1 मांग टीका , चूड़ी एक जोड़ ,झुमकी एक जोड़ , सुई धागा एक जोड़ ,कनौतीएक जोड़ , एक मांग टीका , लटकन ,एक जोड़ी टॉप्स , नाक की कील 5 नग , 2 नथ ,1 हाय , अंगूठी 3 नग , 1 छल्ला ( कीमत लगभग 3 ,50 ,000 रुपये ) . चांदी के जेवरों में 7 जोड़ी पायल व एक सिंगल पायल , दो जोड़ी पाजेब , हाफ पेटी ,  59 अदद बिछिया , कीमत लगभग 1 ,00 ,000 . एक पीले रंग की हाथ घड़ी कीमत ( लगभग 25,000 रुपये ) तथा नगद 168890 ( एक लाख अरसठ हजार आठ सौ नब्बे रुपये ) बरामद किये . गिरफ्तार किये गए अभियुक्त संजय सिंह पुत्र आनंद पाल सिंह निवासी परसौला थाना बिलग्राम जिला हरदोई ने बताया कि वह जय सिंह के घर पर किराये से रहता है और जय सिंह यादव के बेटे को ट्यूशन पढ़ाता है . मौका पाकर मकान की डुब्लीकेट चाभी बनवा ली थी और उसी चाभी से उसने 21 /10 /2018 को उसने मकान मालिक के घर चोरी की थी.

    मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम में उ. नि. दलवीर सिंह , उ. नि. दीवान असलम खां , का. 5382 संतोष कुमार , का. 197 गौतम सिंह , का. 4127 अनुराग यादव , का. 828 मो. नसीम शामिल है .