लॉकडॉउन के दौरान तत्पर व सक्रिय दिखे बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शंकरपुर सराय के कर्मचारी

संवाददाता  वीरेन्द्र कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

उन्नाव : कोविड- 19 महामारी के दौरान संपूर्ण देश मे लॉक डाउन चल रहा इसी को देखते हुए जिलाधिकारी उन्नाव ने भी इस महामारी को देखते हुए सख्त आदेश दिए थे कि लॉकडॉउन मे सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन हो और इसी क्रम मे बैंको को भी निर्देश दिये गये थे कि कि सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए किंतु जिले की ऐसी तमाम बैंके रही जो सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने मे सक्षम नही रही और इसको लेकर कई बार खबरे भी चली किंतु बैंक ऑफ इंडिया की शंकरपुर सराय की शाखा को जब एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार ने वहाँ की हकीकत परखी तो वहाँ की व्यस्था बिल्कुल ही ठीक मिली बैंक मे सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जा रहा था साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को लाइन मे लगाकर क्रम से एक एक करके भेजा जा रहा था साथ ही बैंक के अंदर प्रवेश करने पर प्रत्येक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उनको सेनेटाइज कराकर ही अंदर भेजा जा रहा था इसके साथ ही बैंक के अंदर केवल पांच लोगो को ही रुकने दिया जा रहा था और साफ सफाई की व्यवस्था भी चाक चौबंद थी इस गाइड लाइन को लेकर जब बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शंकरपुर सराय के मैनेजर मयंक शुक्ला से उपर्युक्त गाइड लाइन के संबंध मे बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिग के साथ साथ उपर्युक्त गाइड लाइन का पालन कराया जाता है