लोक निर्माण मंत्री “जितिन प्रसाद” हरदोई में दो दिवसीय दौरे पर

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद दो दिवसीय दौरे पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच कर सांसद व विधायकों एवं जिला अध्यक्ष के साथ औपचारिक मुलाकात कर जिले का हालचाल जाना मंत्री ने वहां पर बैठे ब्राह्मण चेतना परिषद जिला अध्यक्ष परिशा तिवारी से मिलकर उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए आश्वस्त किया और हर प्रकार से मदद देने के लिए भरोसा दिलाया आपको बताते चलें कि ब्राह्मण चेतना परिषद संगठन के संरक्षक स्वयं मंत्री जितिन प्रसाद है. इस मौके पर सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे, मंत्री से फरियादियों ने अपनी समस्या भी रखी जिसमें लोगों ने बिजली समस्या को उठाते हुए बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियाें द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. एक ही व्यक्ति के नाम से 2-2 कनेक्शन संख्या के अलग-अलग बिल जनरेट कर देते हैं. और फिर कनेक्शन काट देते हैं. फरियादियों ने बिजली विभाग को नसीहत देने की मांग की. किसान संगठन मोर्चा ने किसानों के हित के लिए जो सरकार ने वादे किए थे. उनका पूरा करने की मांग की व आवारा पशुओं एवं गायों के लिए मजबूती से व्यवस्था कराए जाने की मांग की. मंत्री ने आज हरदोई जिला अस्पताल में निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आदेश भी दिया.

इस मौके पर सीएमओ पाल साहब के साथ – साथ जिला चिकित्सा आधिकारी जे एन तिवारी एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे. जितिन प्रसाद के साथ राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह , कपिल अग्रवाल , सदर सांसद जय प्रकाश रावत , सवाजपुर विधायक मानवेंद्र सिंह रानू , हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा , क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा पीके वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के साथ-साथ सभी भाजपा नेता मौजूद रहे . कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पूरी मुस्तैदी के साथ नजर आए उनके साथ प्रमुख रूप से हरदोई के जिला अधिकारी अविनाश कुमार मौजूद रहे. मंत्री जी विकास भवन में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.