लोनी यूनिट के अंतर्गत बच्चों के साथ मनाया गया साईकिल दिवस

श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
लोनी यूनिट के अंतर्गत गांव कठमा में बच्चों के साथ साईकिल दिवस मनाया गया। जिसमे गाँव के छात्र एवं छात्रा दोनों ने साईकिल चलाना सीखा। गाँव के बच्चें , अभिभावक , माताएं , स्वयंसेवी इस अभियान में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिये और साईकिल चलाने से क्या – क्या हमें फायदे है इसके बारे में लोगों को बताया गया। एवं समर कैम्प के स्वयंसेवियों को चॉकलेट देकर उत्साह वर्धन किया गया।
साईकिल चलाने का उद्देश्य-
1 – आने -जाने के लिए उपयोग में लाने वाले साधनों में साईकिल एक मात्र ऐसा साधन है , जिसका पर्यावरण के संरक्षण के साथ खुद को फिट रख सकें।
2 – माँस-पेशियों को मजबूत बनाता है।
3 – जोड़ो के दर्द से छुटकारा दिलाता है।
4 – साईकिल चलाने से शारीरिक स्वास्थ्य के लिये बेहतर है। पर्यावरण , अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल है।
साईकिल कार्यक्रम-
1 – बच्चियों के द्वारा आपस में साईकिल रेस कराया गया।
2 – गांव में बच्चियों के द्वारा साईकिल रैली निकाली गई।
3 – छात्र, छात्राओं को साईकिल चलाना सिखाया गया।
प्रथम टीम सदस्य – धर्मात्मा सर व राम औतार