वर्ल्ड वॉर 2 से इंस्पायर्ड रॉयल एनफील्ड का लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 पेगासस से पर्दा उठ गया, जाने कीमत

Royal-Enfield-Classic-500-Custom-by-JEDI-3

 

रॉयल एनफील्ड का लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 बुलेट पेगासस लॉन्च हो गया है। फ्लाइंग फ्ली कहे जाने वाले ब्रिटिश पैराट्रूपर्स इस तरह की मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया करते थे, ब्रिटिश पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लेजेंडरी RE/WE 125 बाइक से इंस्पायर्ड है।

 

रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकल का उत्पादन कंपनी की यूनाइटेड किंगडम स्थित अंडरग्राउंड फैसिलिटी में वर्ल्ड वॉर !! के समय किया था, दुनियाभर में इस बाइक की रॉयल एनफील्ड लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी, जिसमे की 190 यूनिट्स को अकेले ब्रिटेन में बेचा जाएगा।

1_578_872_0_70_http___cdni.autocarindia.com_ExtraImages_20180522124719_royal2

ब्रिटिश पैराट्रूपर्स फ्लाइंग फ्ली कहे जाने वाले इस मोटरसाइकल की कीमत 4,999 जीबीपी या नी लगभग 4.5 लाख रुपये है और इसकी बुकिंग जुलाई से ओपन हो जाएंगी। भारत में इसकी क्या कीमत होगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। यहां इसकी 250 यूनिट्स बेची जाएंगी। कंपनी के मुताबिक, पेगासस मॉडल दो रंगों में अवेलेबल होगा। सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन। अभी यह भी कंफर्म नहीं है कि मिलिट्री ओलिव ग्रीन शेड को भारत में कमर्शली बेचने की परमिशन मिलेगी या नहीं। इन सभी क्लासिक 500 पेगासस एडिशन बुलेट में यूनीक सीरियल नंबर दिया जाएगा जो कि फ्यूल टैंक पर होगा। रॉयल एनफील्ड के पास असली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल कंपनी के आधिकारिक कलेक्शन में रखी हुई है |

 

Royal-Enfield-Pegasus-Edition-7

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडिशन में कंपनी ने समान 499cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, यह इंजन 5250 rpm पर 27.2 bhp पावर और 4000 rpm पर 41.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, कंपनी ने बाइक का चेसिस, ब्रेक्स और टायर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए हैं, और इसका भार 194 kg है, द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इस्तेमाल हुई मोटरसाइकल की तर्ज़ पर लिमिटेड एडिशन के साथ मिलिट्री-स्टाइल कैनवास पेनियर्स, पेगासस लोगो, दोनों बाइक्स में ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, एयर फिल्टर के दोनों तरफ लैदर स्ट्रैप और ब्रास बकल, ब्लैक सायलेंसर और ऐसे ही कई चीज़ें दी गयी हैं |