शाहाबाद के जूडो कराटे मास्टर तैय्यब ने किया शाहाबाद का नाम रोशन

रिपोर्ट : श्याम जी गुप्ता ,रीडर टाइम्स

judo karate tranerशाहाबाद / हरदोई : इस देश को चाहिए ओलंपिक का गोल्ड, विश्वकप का ताज, लेकिन कैसे मिले। इस देश को चाहिए अमन पसंद गांव – नगर , मगर मिले कैसे। इस देश को चाहिए द्रोणाचार्य जैसा गुरु जो देश के लिए गोल्ड मेडलिस्ट तैयार कर सके। ऐसा ही एक शख्स है शाहाबाद में। जी हां जिसने पूरे कस्बे की तस्वीर ही बदल दी। जबकि देश दुनिया मे जाति-पाति, मंदिर – मस्जिद के नाम पर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है।

जहां के बच्चों के जेहन में जाति पाति को लेकर नफरत की आग भड़काई जा रही। लेकिन एक युवा जो एक दशक से शाहाबाद कस्बे को इन सबसे परे हटकर जूडो के साथ साथ सभी शिष्यों को मानवता का संदेश सिखा कर कस्बे का नाम रोशन कर रहा है। ऐसे लड़कों को तैयार करने वाले हैं तैय्यब खां जिन्होंने कस्बे को जुडो कस्बे में तब्दील कर दिया। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे 35वीं वाटलियन स्थित आफिसर मेस स्थल पर उ०प्र० जूडो एसोसिएशन की एक मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमे उ०प्र० के 41 जिलो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कस्बे के कोच मास्टर तैय्यब खां को हरदोई जिले का जूडो जनरल सेकेट्री नियुक्त किया गया।

मीटिंग मे जूडो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री जाविद अहमद पूर्व डीजीपी, श्री अनूप गुरनानी एडवोकेट हाईकोर्ट, मुनव्वर अंजार सीईओ (यश भारती अवॉर्ड) आयशा मुनव्वर जी उ०प्र० जूडो एसोसिएशन सेकेट्री मौजूद रहे। जिले का गौरव बढाने वाले मास्टर तैय्यब ने इस मौके पर कहा कि हमारे द्वारा इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जायेगा। बताते चले तैय्यब खां के सानिध्य में कस्बे के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिस्सा लेकर बच्चों ने मेडल जीते है।

अर्मतसर पंजाब मे सन 2018 अंतर्राष्ट्रीय लेविल की हुई प्रतियोगिता मे 21 मुल्को के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। उसमें शाहाबाद नगर के अनुष्कर दीक्षित ने सिल्वर मैडल जीत कर कस्बे एवं जिले का नाम रोशन किया था। मास्टर तैय्यब खां ने बताया 24 व 25 अगस्त को देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की फाइट चैंपियनशिप में एकेडमी के 8 बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिसमें के लिए वह मेरे साथ कठिन परिश्रम कर रहे है। सम्मानित होने की खबर पाते ही छात्र छात्राओं द्वारा एक दूसरे का मुँह मीठा कर खुशी का इजहार किया गया।