शाहाबाद में ईमानदारी आज भी है जिंदा।

                                                 लॉक डाउन जैसे दौर में भी लौटाए गिरे हुए 6000 से ज्यादा रुपये

रिपोर्ट:-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद हरदोई :- कोरोना वायरस के चलते सारा देश लॉक डाउन है। आमदनी के सारे रास्ते बंद हैं। हर आदमी पैसे की तंगी से जूझ रहा है । अगर इस समय किसी को पड़े हुए 6 या 7 हजार रुपया मिल जाये तो शायद बहुत खुश हो जाएगा । लेकिन कुछ लोगों की खुशी दूसरों को खुश देखने मे ही है।

ऐसे ही 1 सज्जन हैं छुन्ना खां जो कि रॉयल मैरिज लॉन के मैनेजर हैं और कोतवाली शाहाबाद के वालंटियर भी हैं। कल शाम मलकापुर ग्राम से वापस आते समय उन्हें 1 पर्स पड़ा मिला जब उसे खोलकर देखा तो उसमें 6250 रुपये मौजूद थे । उसमे सम्बंधित व्यक्ति का आधारकार्ड व पर्सनल डायरी भी थी।जिसमे पर्स धारक का मोबाइल नम्बर भी था ।

छुन्ना खां ने तत्काल उस नम्बर पर फ़ोन किया तो पता चला कि वह व्यक्ति अवनीश नगला गणेश का निवासी है और उसका पर्स गिर गया है और वह बहुत दुखी है । छुन्ना खां ने उसे बताया कि उसका पर्स सुरक्षित है और वह जब चाहे आकर ले सकता है।
आज सुबह अवनीश रॉयल मैरिज लॉन आया और अपना पर्स ले कर दुआएं देते हुए अपने घर चला गया।