शाहाबाद रोजाना जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने वाली चैंपियन एसोसिएशन की सराहना हुई

                                     आंठवे दिन भी दो दर्जन से अधिक लोगों को आटा आलू के पैकेट वितरित

रिपोर्ट:- संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद:- कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में जरूरमंद गरीबो को रोजाना अपनी सहायता देने के चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के अभियान की हर कोई सराहना कर रहा है।संस्था के समाजसेवियों ने शोसल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखकर अपने अभियान के आंठवे दिन दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को आलू आटा आदि की मदद पहुचाई।वही इस संस्था के सदस्यों ने गरीब,बेबस लोगो के घरो पर जाकर भोजन पैकेटों का वितरण किया।संस्था के लोगो का कहना है कि ऐसे समय मे देश बिषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है ऐसे में भूखा न रहे कोई,ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।इसी को ध्यान में रखकर संस्था ने यथासंभव उन जरूरतमंदों को अति आवश्यक खादय सामग्री (आटा,आलू आदि) के पैकेट पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी है।चैम्पियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के सदस्यों द्वारा स्वयं अपने मे आर्थिक सहयोग करके जरूरतमंदों की मदद पहुचाने के प्रयासों की हर ओर सराहना हो रही है।वही संस्था के समाजसेवियों ने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति अपने पास पड़ोस के जरूरतमंदों का लॉक डाउन के समय मे ख्याल रखे।हम सबका सहयोग किसी गरीब की भूख मिटा दे यही सबसे पूण्य कर्म है।