शेष कोरोनो संक्रमित मरीजों के नैगेटिव मिलने पर हट सकेगा कर्फ्यू एडीएम

राशन सामग्री वितरण मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं उधोगमंत्री

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- प्रदेश के उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा ने पंचायत समिति सभागार लालसोट मे अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोनो वायरस से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों में समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस संकट के समय पूरी तत्परता के साथ कार्य कर जरुरतमंदो के सहायक बने।एक मई से आगामी माह की राशन सामग्री का वितरण होगा।इस बार प्रत्येक युनिट को 10 किलो गेहूं के साथ प्रति परिवार एक किलो दाल भी मिलेगी।राशन सामग्री के वितरण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिए कि सचिव हल्का पटवारीएवं एक अध्यापक की मौजूदगी में ही राशन सामग्री का वितरण किया जाये।वहीं अतिरिक्त जिलाकलेक्टर लोकेश कुमार मीणा ने कहा कि लालसोट क्षेत्र के 12 कोरोनो पॉजेटिव मरीजों में से 3 लोग कोरोनो नेगेटिव आये हैं , शेष 9 कोरोनो पोजेटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही शहर से कर्फ्यू हट सकेगा।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी जेपी गुर्जर, रामगढ़ एसडीएम सरीता मलहोत्रा, तहसीलदार बद्रीनारायण मीणा, पुलिस सीओ मनराज मीणा, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज शर्मा, नायब तहसीलदार भरोसीलाल,नवलकिशोर शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।