श्रीदेवी के अंंतिम संस्कार की दूसरे ही दिन से करना चाहती थी जाह्नवी कपूर शूटिंग , “धड़क” फिल्म से मिला जाह्नवी को उद्येश |

Sridevi-and-Jhanvi1-1

 

बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है, उनकी फिल्म “धड़क ” अब बहुत तारीफे बटोर रही है | जाह्नवी और ईशान की जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से “धड़क” को 2018 की अगली हिट फिल्म साबित किया है | धड़क शशांक खेतान के निर्देशन में बनी है यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। मूवी 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर है | जाह्नवी और ईशान की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई है |

 

 

 

 

सैराट से तुलना नहीं की जाए, तो धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म हर मायने में हिट है। जाह्नवी- ईशान की कैमिस्ट्री आपको फिल्म से इमोशनली जोड़ देती है। कुछ का कहना ही कि ये मूवी 80 करोड़ तक चली जाएगी | जब धड़क फिल्म बॉक्स ऑफिस में आई थी तब संजू फिल्म जो कि संजय दत्त कि थी उसका क्रेज़ काम हो गया था | धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म न्यूकमर्स को लिए बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। धड़क जल्द ही स्टूडेंट ऑफ दि ईयर की कमाई (70 करोड़) पार कर लेगी। यानि की यह डेब्यू कलाकारों के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनेगी।

हालहि में हुए फ़िल्मफ़ेअर इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी के निधन के बाद उनको शूटिंग करने का एक मकशद मिला | वे श्रीदेवी के निधन के दूसरे दिन के बाद से शूटिंग करना चाहती थी पर शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी | उनका कहना है कि उनके माँ के निधन के बाद शूटिंग करना इतना आसान नहीं था |

फरबरी में श्रीदेवी की निदान की बाद उनका परिवार काफी मुश्किलों से भरा रहा खाशकर उनके बेटी जाह्नवी और ख़ुशी की लिए | उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग की बजह से उनको इस दुःख से अपना माइंड डाइवर्ट करने में बहुत आसानी हुई है |

उन्होंने ने इंटरव्यू में बताया कि, “मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ है “| उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो शूटिंग पर न जाती तो ” वे अपना मानशिक संतुलन खो देती “| सच कह रही हूँ मुझे एक्टिंग करने का मौका ना मिलता और धड़क ना होती तो उनके पास आगे बढ़ने का कोई उदयेश नई था | उनके परिवार का कहना है कि मुसीबत के इन पलों ने मुझे मजबूत जरूर बना दिया है। अब मैं किसी भी परिस्थिति से लड़ने को तैयार हूं।’

बोनी कपूर ने आगे कहा -‘अर्जुन बहुत समझदार हैं और चारों बच्चों एक साथ है। अर्जुन को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है। श्रीदेवी के निधन के बाद वह सबकुछ छोड़कर सीधे मेरे पास दुबई पहुंच गया था। इस बीच अंशुला ने जाह्नवी और खुशी का ध्यान रखा था। सिर्फ अर्जुन ही नहीं बल्कि मेरे सारे बच्चे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं।’