संघर्ष के समय प्रदेश सरकार घुटनों पर: डॉक्टर राजपाल कश्यप

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
1- संकट के समय ही व्यक्ति की योग्यता व क्षमता का परीक्षण हो पाता है
2- प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते इस दशा में पहुंचा है प्रदेश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बढ़ता कोरोनाग्राफ लोगों की जिंदगियों पर कहर बरपा रहा है। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप ने मौजूदा भाजपा सरकार को सीधे तौर पर कोरोना त्रासदी का जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज प्रदेश में मौत का नंगा नाच हो रहा है । हम रोज कोरोना संक्रमितओं का नया रिकॉर्ड बनता देख रहे हैं। कोरोना मरीज ऑक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर मर रहे हैं और सरकार कोरी बयानबाजी करने में व्यस्त है ।उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर मुख्यमंत्री ना तो सही निर्णय लेने में सक्षम है और ना ही किसी से सलाह लेने में वरना विपरीत समय में पक्ष-विपक्ष भूलकर बेहतर तालमेल से सकारात्मक कार्यों को अंजाम दिया जा सकता था। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सभी विधायकों की निधि रोक दी गई। हमारी सैलरी का पैसा भी काटा गया कर्मचारियों के तमाम भत्ते रोके गए लेकिन उनका कोई ब्योरा सरकार के पास मौजूद नहीं है उस पैसे से ना कोई अस्पताल बना और ना ही कोई नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। इस आपदा ने सरकार के कामकाज की कलाई खोल कर रखती है डॉक्टर राजपाल कश्यप का कहना है कि भाजपा सरकार की कमजोर और दिशाहीन प्रशासनिक क्षमता के कारण जीवन रक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है और सरकार इन पर कोई रोक भी नहीं लगा पा रही है।