संडीला पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री :तीन गिरफ्तार

संडीला पुलिस ने

रिपोर्ट :संवाददाता(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में संडीला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहिलरा से पहले सड़क के बाएं तरफ जंगल में तीन अभियुक्त दिनेश पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम दुलारपुर व विमल पुत्र गिरजा शंकर निवासी ग्राम बड़गांव व रामकुमार पुत्र शालिग्राम ग्राम सांवरिया मजीरा बड़ा गांव को पकड़ा एक अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र रामपाल मौके से भाग गया।

मौके पर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र देसी तमंचा, बंदूक निर्मित व अर्ध निर्मित शस्त्रों को बनाने के कलपुर्जे व उपकरण बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा अपराधियों व आपराधिक लोगों को इन तमंचो की सप्लाई की जाती है।पुलिस ने मौके पर एक बंदूक 12 बोर, एक राइफल 315 बोर, चार नाजायज़ तमंचे 12 बोर का तमंचा, 315 बोर के जिंदा कारतूस 14 खोखा के साथ 11 सौ रुपए वर्क ,3 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के बरामद किए।