संदेश फाऊंडेशन ने घर घर बाटे तुलसी के पौधे, लोगों ने कि प्रशंसा

संवाददाता विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

उन्नाव : शुक्लागंज प्रकृति के साथ खिलवाड़ का परिणाम आज वैश्विक महामारी के रूप में सामने हैं ।मानव द्वारा प्राकृतिक क्षरण की श्रंखला में पर्यावरण भी है जिसके अनेक दुष्परिणाम धीरे-धीरे लोगों के समक्ष आ रहे हैं। संदेश फाउंडेशन पर्यावरण संतुलन हेतु पौधारोपण के माध्यम से अनेक प्रयास पिछले 2 वर्षों से करता आ रहा है ,किंतु इस आपदा काल में इसे वृहद स्तर पर करना संभव नहीं है। अतः इस बार संदेश फाउंडेशन द्वारा नगर में तुलसी के पौधों का वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आज दिन शुक्रवार को नगर के गोपीनाथपुरम ,मनसा खेड़ा ,कंचन नगर ,नाथू खेड़ा आदि जगहों पर घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था के लोगों द्वारा तुलसी के पौधे वितरित किए गए, जो कि पूजनीय औषधीय गुणों से भरपूर है। यह पौधा जहां पर्यावरण के लिए लाभकारी है वहां प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना महामारी में भी सहायक सिद्ध होगा ।

नगर वासियों को घर में तुलसी का पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और तुलसी के पौधों की विशेषता के बारे में बताया भी जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष पूर्व नौसैनिक संदीप पांडे ने कहा कि संदेश फाउंडेशन जो कि पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है इस बार कोरोना संक्रमण के कारण संस्था के वालंटियर पर्यावरण संरक्षण के साथ मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर घर जाकर बहुत सावधानी से तुलसी के पौधों का वितरण कर रहे हैं। संस्था ने 510 0 तुलसी के पौधों का वितरण का लक्ष्य रखा है जिसे सदस्यों द्वारा शीघ्र ही पूरे नगर में वितरित दिया जाएगा।संस्था द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित सदस्यों द्वारा भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिन घरों में तुलसी का पौधा दिया गया है उन सभी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस वैश्विक महामारी में सार्थकता का कार्य करने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस कार्य में संस्था के अभिषेक अवस्थी, सौरभ तिवारी ,मनीष बाजपाई, रोहित सिंह, ऋषभ मिश्रा, अरविंद सविता, नीरज निषाद ,शरद दिक्षित ,अनुराग गौतम आदि लोग योगदान दे रहे हैं।