सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा ; निशाना बोले फिर बढ़े ईंधन के दाम ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
जहां एक और महगाई सातवे आसमान छू रही हैं वही दूसरी ओर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की सीमा निर्धारित नहीं हो रही हैं। देशभर में पेट्रोल – डीजल की कीमतें लगातार तेजी से बढ़ रही है। ईंधन कंपनियों ने आज यानी 17 जुलाई के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी किए है। जिसमें पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है, वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 101.84 रुपये पर पहुंच गया है और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में उच्चतम स्तर पर पेट्रोल की बढ़ती कीमते अब देश भर में उच्चतम स्तर को छू रही हैं। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल का रेट 112.41 रुपये प्रति लीटर है।

इन शहरों में ईंधन की किमत…
दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डिजल 89.87 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 107.83 रुपये प्रति लीटर और 97.45 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर और डिजल 94.39 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डिजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना…
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 6 महीने में 66 बार कीमतों में इजाफा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम गिर रहे हैं तो आम आदमी तक उसका फायदा क्यों नहीं पहुंचा रहा है।