सण्डीला में मिलावट खोरो पर सख्त उपजिलाधिकारी

रिपोर्ट :- आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स 
  संडीला , हरदोई।    06अप्रैल सण्डीला-नगर में मिलावट खोरी का काम काफी लंबे समय से फल फूल रहा था लोगो की ज़िंदगी के साथ कर रहे थे खिलवाड़  मिलावट खोर मासूमो के पीने वाले दूध को भी नही छोड़ रहे थे उसमे भी हानिकारक पदार्थ मिला रहे थे पिछले दिनों ही अभषेक देरी संचालक पर हुई थी .
कारवाही सण्डीला उपजिलाधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया संज्ञान में लेते हुए एक के  बाद ताबड़तोड़ दुकानों व दूध डेरियों तेल की  फैक्टरियों व किराने की दुकानों पर  मारे छापे बड़ी मात्रा में मिलावट सामग्री किया बरामद बीते दिन ही नगर के सिनेमा टाकीज के निकट स्थिति  एक किराना की दूकान से  छापा   मारकर कर दुकान से 54 पीपे सरसो का तेल किया बरामद तेल में मिलावट होने की आशंका के चलते सैम्पल लेकर तेल को सील कर दिया है .
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खाद विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है जिससे नगर के लोगो को मिलावटी पदार्थ से लोगो मे खुशी है खाद सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा की अगुवाई में टीम ने नगर के प्रतिभा  सिनेमा के पास स्थित सौरफ ट्रेडर्स नाम से संचालित किराने की दुकान पर मारा था झापा झपे में शिखर ब्रांड के स्टीकर लगे हुए थे तेल के मिलावटी होने की आशंका के चलते टीम ने कई सैम्पल लिए और तेल को सील कर दिया खाद सुरक्षा अधिकारी ने बताया की सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही होगी वही सण्डीला नगर में मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है
IMG-20180406-WA0039
                                                          खाद विभाग की टीम ने किराना दुकान से भरा सरसो तेल का सैम्पल