सदर विधायक पल्टूराम व् जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस दर्शनोपरान्त शिविर का किया उदघाटन

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अख्तर रसूल ने सायं 27 सितंबर को बताया कि उनके हॉस्पिटल मिशन मेडिकेयर तथा फरियाद फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों , सभी धर्मों के तीज त्योहारों तथा पर्वो पर समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन करके गरीब और बेसहारा लोगों के मदद का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। और इंसानियत से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं है। इसलिए हिंदू मुस्लिम का भेदभाव किए बगैर उनकी संस्था लगातार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए उनके तीज त्योहारों पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन करके गरीबों की सेवा करने का एक छोटा सा प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सायंकाल से शुरू हुआ मेडिकल कैंप 4 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। चिकित्सा शिविर में बिजलीपुर मंदिर पर आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के लोगों का नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श तथा आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही शुगर जांच तथा ब्लड प्रेशर जांच सहित कई जरूरी जांच भी निःशुल्क कराए जाएंगे । शिविर के शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम , भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस बिजलीपुर मंदिर पर कैंप के संयोजक आशीष कुमार भारती एडवोकेट , विशिष्ट अतिथि महंत दयानंद भारती और गोविंद गिरी , महंत पाल भारती ऋषि बाबा , महंत शिव चंद्र भारतीय बिजलीपुर मंदिर , अमन , लकी पठान , अली पठान , जितेंद्र पाठक , विजय यादव , सुनील शर्मा , डॉक्टर सना फरहीन , अमित भारती , ऋषभ भारती , पंडित संजय मिश्रा , पंडित जनार्दन गिरी , वीरू गुप्ता सहित गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।