सपा नेताओं से मिले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

रिपोर्ट : सी.वी.यादव ,रीडर टाइम्स 

अखिलेश यादव ने टटोली नब्ज नरेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा

लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक, जिले से बुलाए गए 70 लोग ,जल्द तय होगा जिला अध्यक्ष

akhilesh

बिलग्राम (हरदोई) : राज्यसभा के सदस्य रहे नरेश अग्रवाल के समर्थकों समेत समाजवादी पार्टी को अलविदा कह देने के बाद जनपद में उपजे हालातों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में बैठक की. बैठक में जनपद के कई पूर्व विधायक पूर्व सांसद के अलावा पूर्व के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. सूत्रों की माने तो बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया . नरेश अग्रवाल ने बीते मार्च में सपा छोड़ दी थी .उनके साथ सदर विधायक नितिन अग्रवाल जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा समेत कई ब्लाक प्रमुख नगर निकायों के अध्यक्षों के अलावा अन्य प्रमुख लोगों ने सपा को अलविदा कह दिया था .

इसके बाद सपा के राष्ट्र अध्यक्ष ने जनपद की कार्यकारिणी भंग कर दी थी . तब से जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं की जा सकी . सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ पार्टी कार्यालय में बैठक की . बैठक में बिलग्राम से प्रदेश सचिव अफसर अली पूर्व सांसद उषा वर्मा , पूर्व विधायक बाबू खा ,निवर्तमान जिला अध्यक्ष शराफत अली व बिलग्राम मल्लावा , विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल मेहराज , कुरेशी अजबू यादव  रहे . सूत्रों ने बताया कि बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं . लोकसभा चुनाव आ रहा है . इसकी तैयारियां मिलकर करें . उन्होंने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता कभी भी संघर्ष से नहीं हारते हैं . यह संघर्ष का समय है . उन्होंने जल्दी जिला अध्यक्ष घोषित करने का आश्वासन दिया . इस दौरान प्रदेश सचिव अफसर अली ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात की .