‘सभी धर्मों से बढ़कर मानवता धर्म,

वरिष्ठ संवाददाता विशाल मिश्रा

रीडर टाइम्स

‘डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
‘पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
‘खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
‘मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर,

उन्नाव :यह वह धर्म है जो सब धर्मों से ऊपर है और इस धर्म को मानवता धर्म कहते हैं मानवता व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है मानवता किसी से कोई भेदभाव नहीं रखती है चाहे काला हो या बुरा हो चाहे उच्च जात का हो चाहे नीचे जाति का चाहे गरीब हो चाहे अमीर हो चाहे धर्म हो चाहे घर में मानवता एक ऐसा क्यों होता है जो हर व्यक्ति के पास होता है और यह जो विपत्ति का समय पूरे विश्व में चल रहा है कारोना जैसी महामारी जब पूरे विश्व में फैली है तो हम लोगों का भी कार्य बनता है कि हम लोग एक दूसरे की सहायता करें सहयोग करें कोई भूखा ना रहे कोई परेशान ना रहे हर व्यक्ति तक पूरी सुविधाएं पहुंचने चाहिए सदर विधायक होने के नाते यह मेरी पूरी जिम्मेदारी है यह मेरा नैतिक कर्तव्य है की कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो इसके तहत नगर में स्थित 23 वर्षों में जो अति गरीब तब का व्यक्ति था जिसके पास राशन कार्ड नहीं था

500 जन धन अकाउंट में नहीं आया था एवं 1000 दिहाड़ी मज़दूर की मजदूरी नहीं आई थी ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें राशन देने का कार्य किया लगभग 2565 पैकेट नगर के 23 वार्डों में बांटे गए नगर के उन्नाव विधानसभा के 23 वार्ड हो गए सैनिटाइजेशन का भी कार्य हमने कई शहरों में कराया कई हफ्तों तक मोहल्ले मोहल्ले जाकर के लोगों तक भोजन पहुंचाने का भी कार्य किया इसके तहत अब आज से नगर में 3 नव आधुनिक मशीनों के द्वारा पुनः नगर में सैनिटाइजर फागी मशीन चलेगी पूरे नगर को पुन सैनिटाइज करेगी हमारा जो कर्तव्य है हम उन्नाव विधानसभा के लिए करते रहेंगे क्योंकि यहां के लोग मेरे माता पिता के समान एवं युवा पीढ़ी हमारे भाई और मित्र के समान तथा छोटे लोग हमारे पुत्र और पुत्री के समान हैं इसलिए या उन्नाव विधानसभा एक परिवार है और परिवार के नाते मुखिया का जो कार्य है उस कार्य को मैं करने का प्रयास करूंगा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस प्रयास को सफल बनावे