सरकारी गेंहू खरीद बंद, किसानों में मायूसी 

रिपोर्ट : बी जी मिश्र , रीडर टाइम्स 

final

सवायजपुर/हरदोई। सरकारी गेंहू खरीद केंद्र स्थानीय किसानों के लिए बेईमानी साबित हुए। यहां किसानों के हितों पर बिचौलिये हावी रहे।साधन सहकारी समिति हरपालपुर के क्रय केंद्र पर 15 जून तक 8000 कुंतल गेंहू खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष 7700 कुंतल गेंहू खरीदा गया। केंद्र प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 15 जून के बाद गेंहू की खरीद बंद कर दी गयी है। क्योंकि बारदाना व आदेश नही है। उधर मलोथा निवासी कास्तकार राजाराम मिश्र ने बताया कि उनको 01 जून का टोकन केंद्र प्रभारी ने दिया था तबसे वह लगातार अपना गेंहू बेचने के लिए क्रय केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं।  तीन दिनों से गेंहू खरीद केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राली गेंहू से भरी खड़ी है जबकि केंद्र प्रभारी द्वारा तौल नही कराई गई। दूसरी ओर आलोक शुक्ल भटौली घारम,कुसुमा पत्नी उमेश चंद्र भटौली घारम,रामकिशोर पुत्र झम्म निवासी लालुआमऊ भी तीन दिनों से हरपालपुर के साधन सहकारी समिति द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्र पर अपने अपने ट्राली में भरकर गेंहू लिए खड़े हैं लेकिन गेंहू खरीद नही की जा रही है। मायूसी लिये यह कास्तकार अपने दर्द को बयां करते रहे। लेकिन केंद्र प्रभारी ने उनकी एक न सुनी।