सरकार किसानो के हित मे निरंतर फैसले कर रही हैः-नितिन अग्रवाल

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- पराली व फसल अवशेष न जलाये इससे प्रदूषण फैलता है उप निदेशक
उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि आज हरदोई के सम्भागीय कृषि परिक्षण एवं प्रर्दशन केन्द्र मे कृषि सूचना तंत्र के सुद्ढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार किसानो के हित मे निरंतर फैसले कर रही है।

और पूर्व मे भी कई योजनाए चलायी गयी है। किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उप निदेशक कृषि ने मा0 विधान सभा उपाध्यक्ष पौधा भेंट किया। उन्होंने अपने सम्बोधन मे उपस्थि किसानों से कहा कि पराली व फसल अवशेष न जलाये इससे प्रदूषण फैलता है, जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।

उन्होंने पी0एम0 किसान योजना, जैविक खेती, एफ0पी0ओं0 गठन और समर्थन मूल्य पर धान खरीद के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गयेे। मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थी किसानों को कृषि विभाग संचालित इन सीटू योजना वर्ष 2021 के अन्तर्गत ट्रैक्टर की चॉभी सौपी। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया।