सरकार विरोधी वीडियो अपलोड करने के कारण निलंबित हुए सहायक अध्यापक ईश्वरचन्द्र वर्मा

हरदोई -ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ईश्वरचंद्र वर्मा सहायक अध्यापक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सथरा विकासखंड सुरसा का निलंबन कर दिया गया।

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- बीएसए द्वारा जारी लेटर में कहा गया कि शिक्षक के संबंध में शिकायत की गई कि उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9 मिनट के लिए अपने-अपने घरों से दीपक जलाने हेतु किए गए आग्रह पर अशोभनीय, अमर्यादित, आपत्तिजनक भड़काऊ भाषा का प्रयोग करते हुए विभिन्न व्यक्तियों के वीडियो अपनी फेसबुक आईडी से अपलोड किए गए हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए विभिन्न वीडियो को भी खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा द्वारा भेजा गया है इन आपत्तिजनक वीडियो को अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किए जाने से यह स्वतः ही स्पष्ट हो जाता है कि ईश्वर चंद्र वर्मा उक्त वीडियो में कह गए वक्तव्य से सहमत हैं। ईश्वरचंद्र वर्मा सहायक अध्यापक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सथरा विकासखंड सुरसा जनपद हरदोई द्वारा ऐसे गंभीर विषय पर ऐसे समय पर अशोभनीय अमर्यादित वीडियो अपलोड किए गए हैं जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ रहा है। लेटर में लिखा गया कि ईश्वरचंद्र वर्मा द्वारा किया गया कार्य किसी भी दशा में भारत के किसी भी नागरिक को वर्तमान परिवेश में शोभा नहीं देता है। उनका यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है जो किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है। कहा, जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में ही जनपद के समस्त नागरिकों से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक खबरों को व्हाट्सएप एवं फेसबुक से अग्रेषित न किए जाने हेतु निवेदन किया जा चुका है। अतः खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ईश्वर चंद्र वर्मा सहायक अध्यापक द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली का अनुपालन न किए जाने के आरोप के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।