सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक लोग जमा नहीं होने के सरकार के आदेश जारी

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा लिया गया निर्णय

जयपुर ,कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए राज्य सरकार ने सोमवार रात्रि बड़ा निर्णय लिया है ।राजस्थान सरकार के आदेशानुसार अब 31 मार्च तक प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थानों पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।यह निर्णय मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है। इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों,संग्रहालयो,ऐतिहासिक इमारतों, किलो,सार्वजनिक मेलो,पशु हटवाडो,पार्क खेल मैदानों पर सरकार द्वारा नजर रखी जाएगी ।बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को जागरूकता और समझाइश के लिए लगातार एडवाइजरी जारी करे।