सिंगापुर पहुंचे मोदी रुपे, भीम, और यूपीआई के लांच पर जताई खुशी और क्या कहा जाने

pm-modi-with-spore-pm-lee-hsien-loong_650x400_61475569012

भारत और सिंगापुर के बीच नए रिस्तो की शुरआत हो चुकी है| पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली हेसिन लूंग ने मुलाकात के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए| समझौते में निवेश और आतंकवाद और रक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत साझेदारी बढ़ाने पर सहमति हुई है | इसके बाद पीएम मोदी नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी पहुंचे| पीएम मोदी तीन देशो में सिंगापुर में आखिरी दौरे पर है| यहां पीएम मोदी ने सिंगापुर के साथ कई समझौते किए| इसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर मिलकर काम करेंगे| आतंकवाद दोनों देशों के लिए बड़ा खतरा है|

पीएम ने कहा की मुझे इस बात की बेहद खुशी है की महत्वपूर्ण कंपनियों के सीईओ भारत की तरफ आत्मविश्वास की द्रष्टि से देख रहे हैं | दोनों ही देश जल्द ही नए एयर सर्विस का एग्रीमेंट करने जा रहे है| और जल्द ही हम इसका रिव्यु करेंगे हम दोनों ने मैरीटाइम सिक्योरिटी पर अपने सैद्धांतिक विचारों की पुनः पुष्टि की है और नियमों के आधारों के ति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। हमने खुले, स्थिर और उचित अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड रिजिम को बनाए रखने की जरूरत पर भी सहमति व्यक्त की है। दोनों देश सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर मिलकर काम करेंगे। आतंकवाद दोनों देशों के लिए बड़ा खतरा है। सिंगापुर में भीम, रुपए और यूपीआई के अंतर्राष्ट्रीय लॉन्चिंग डिजिटल इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही हमारी नवीनीकृत साझेदारी को दिखाता है।’

शुक्रवार को पीएम मोदी वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित करेंगे| यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित करेगा। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी के सम्मान में लंच का आयोजन भी किया है। क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों तथा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने के बारे में यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा| इस कार्यक्रम में 40 देशों के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

भारत और सिंगापुर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान 14 उद्योग से उद्योग (बी 2 बी) और उद्योग से सरकार (बी 2 जी) करारों की घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच 14 बी 2 बी और बी 2 जी दस्तावेजों की घोषणा की गई है। सिंगापुर से पहले प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा पर गए थे। जहां वह इन तीन आसियान देशों के साथ भारत के रिश्तों को बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।