सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका को दी गई विदाई

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

हरदोई : बिलग्राम हरदोई प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत्त होने पर उनके विद्यालय के साथ – साथ कई विद्यालयों के शिक्षकों- शिक्षिकाओं ने उन्हें विदाई दी। नगर के मोहल्ला रफैयतगंज के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापिका उमा देवी के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . जिसमें उमा देवी ने कहा वैसे तो शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता परंतु एक सरकारी सिस्टम के तहत उसे रिटायर होना पड़ता है .

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे देश का भविष्य और शिक्षक उनका निर्माण करते हैं . यही बच्चे आगे बढ़कर तमाम उच्च पदों पर पहुंच कर अपने शिक्षक तथा माता-पिता का नाम रोशन करते हैं . इसलिए जरूरी है कि शिक्षक अपने काम को कर्तव्य निष्ठा से करें . उन्होंने कहा कि वह 1985 से कार्यरत हैं और सेवा पूरी करने के बाद 31 मार्च 2019 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया . इस विदाई समारोह में विद्यालय का समस्त स्टाफ व सभासद राम नरेश , प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ शमीम आरा , अध्यापक धीरज कुमार शर्मा , शिक्षा मित्र दिनेश राठौर , वीरेंद्र सिंह तथा आंगनवाडी कार्यकत्री और अभिभावक उपस्थित रहे .