सैदपुर नपं कार्यालय में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

अभिषेक सोनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
गाजीपुर : विधानसभा चुनाव प्रचार में मशगूल प्रत्याशी व उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता नियमों की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में भी आचार संहिता नियमों का उल्लंघन हुआ। सपा प्रत्याशी अंकित भारती नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे, चेयरमैन के कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बैठे और नगर पंचायत के कर्मचारी आवभगत में लगे रहे। यह देख प्रबुद्धजन आपस में आचार संहिता उल्लंघन की चर्चा कर रहे थे। सपा प्रत्याशी अंकित भारती नगर में 50सों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। मुख्य बाजार में स्थित नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे तो पहले से ही उनके आवगभगत की तैयारी थी। चेयरमैन के चेंबर में सपा प्रत्याशी बैठे और उन्हें चाय नाश्ता कराया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि व सपा नेता शशि सोनकर के अलावा कुछ सभासद व सपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में अपने काम के लिए आई आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मैं उस समय कार्यालय में नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में प्रचार-प्रसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सीसी टीवी फुटेज देखकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाएगी।