सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की पालना करे गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्धाज

रीडर टाइम्स

भरतपुर , गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव छौंकरवाडा कलां सहित अनेक गांवों का दौरा किया जहां आमजन से सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। जाटव ने कहा कि कोविड-19 महामारी को हराना है तो सोशल डिस्टेंस कायम रख लॉक डाउन की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि भरतपुर जिला रेड जोन में है हमको रेड जोन से ग्रीन जोन तक लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना ही पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि ये तभी संभव है,जब हम घर के अन्दर ठहराव करे और लॉकडाउन की पालना कर प्रशासन के नियम के तहत रहें। उन्होंने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र की भुसावर,वैर,बयाना तहसील के समस्त गांव में कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोटे से 89 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने , जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइज वितरण, वैर ,हलैना व भुसावर सीएचसी पर उपकरण, पीपीई किट, मशीन, एम्बूलेंस आदि दिए गये है।

 

उन्होने बताया कि प्रत्येक राशन कार्डधारी को अनाज,दाल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उचित मूल्य की दुकान पर भीड़ नहीं करें, अनाज व दाल लेते समय सोशल डिस्टेंस कायम रखें। उन्होंने कहा कि वैर व भुसावर उपखण्ड में लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने चिकित्सा, पुलिस व प्रशासन सहित मीडियाकर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क, तोलिया, ग्लव्स, डिजीटल थर्मामीटर गन तथा जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही कोविड-19 महामारी से सुरक्षा व लॉक डाउन को मद्देनजर रख प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। नगर पालिका भुसावर व वैर सहित समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच तथा क्षेत्र के भामाशाह आमजन की मदद कर रहे है।