‘स्काउट गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई द्वारा विश्व पक्षी दिवस पर पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे,

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स

बांदीकुई : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के द्वारा आज विश्व पक्षी दिवस के अवसर पर पक्षियों के लिए परिण्डा अभियान की शुरुआत गांधी पार्क में दोपहर 02 बजे स्थानीय विधायक जी आर खटाना जी के कर कमलों से परिण्डा लगाकर की गई।
स्काउट गाइड की ओर से लगाए गए इन परिण्डों पर कोरोना महामारी, पर्यावरण,दहेज प्रथा उन्मूलन, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ,स्वच्छता अभियान आदि के सन्देश लिखें हुए हैं। इसके साथ ही स्काउट गाइड संगठन की ओर से 800 मास्क भी तैयार कर वितरण करने हेतु सौंपे गए हैं। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक काठ , पूर्व पार्षद सुरेश शाहरा,बी एन जोशी प्रधानाचार्य प्रभुदयाल गुर्जर, स्थानीय संघ सचिव गोवर्धन लाल मित्तल, सहायक सचिव सीताराम जांगिड़, दुलिचन्द गुर्जर, सुरेश चन्द्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णावतार खण्डेलवाल,स्काउटर कैलाश चन्द सैन,गाइडर उर्मिला शर्मा, गुलाब देवी मीना, बबीता विजय , सरोज देवी शर्मा, रोवर लीडर राकेश कुमार मेहरा, रोवर सतवीर सिंह गुर्जर,रवि कुमार सहित अन्य स्काउट व रोवर्स मौजूद थे। इसके बाद उप जिला कलेक्टर कार्यालय में भी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर चौथमल मीना एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी महेश शर्मा के द्वारा भी परिण्डे लगाये गये ।