स्वतंत्रता दिवस पर रंगोली के खास डिजाइन्स से सजाएं अपना घर

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हिंदू धर्म में हर त्यौहार पर रंगोली बनाना परंपरा है तो भला स्वतंत्रता दिवस पर इसे कैसे छोड़ दिया जाए। लोग हर मौके पर रंगोली बनाकर उसे तोरण, दीए, आदि से सजाते हैं। ऐसे में आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप भी तिरंगे के रंगों से सजी रंगोली बना सकते हैं।

भारतीय ध्वज, 15 अगस्त की तारीख और तीन रंगों से सुज्जित रंगोली डिजाइन्स ना सिर्फ आपकी देशभक्ति की भावना को व्यक्ति करेंगे बल्कि इनके जरिए आप अपने बच्चों को तीनों रंगों का महत्व भी समझा सकते हैं।

भारत के प्रति अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए आप इन देशभक्ति रंगोली को घर, ऑफिस या किसी सार्वजनिक स्थान पर बना सकते हैं। वहीं, अगर आपके बच्चे रंगोली कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले हैं तो आप उन्हें भी इससे जानकारी दे सकते हैं। चलिए हम आपको रंगोली के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं, जिनसे आप भी आइडियाज ले सकते हैं।