स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

garbage 

रिपोर्ट :  ब्यूरो हरदोई , रीडर टाइम्स 

चाँद बेहटा : यह वाक्या लखनऊ रोड पर लखनऊ चुंगी से सटे हुए ग्राम सभा चाँद बेहटा का है जो कि कहने को तो ग्राम सभा है . लेकिन हरदोई शहर से सटे होने के कारण लगभग शहर की श्रेणी में आता है . किंतु वहां के प्रधान की लापरवाही व सफाई कर्मी की मिलीभगत से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान वहां की गलियों में लगे कूड़े के ढेर बजबजाती नालियाँ और सड़ते कूड़े के ढेर से आती दुर्गंध को देखकर आप सहज ही यह अंदाजा लगा सकते है कि यह अभियान जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते घुटने टेकता नज़र आ रहा है और यह नजारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की पोल खोलने के लिए काफी है .

यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस मिशन की धज्जियां तो उड़ ही रही है बल्कि यहां पसरी गन्दगी बीमारियों को दावत दे रही है और  बढ़ती गन्दगी में  मच्छरों ने भी अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है.  वहा के वासियो के मुताबिक ग्राम प्रधान को कई मर्तबा मौखिक तौर पर इस समस्या से निपटने के लिए कहा भी गया लेकिन प्रधान ने इस ओर ध्यान देना कभी मुनासिब नही समझा. गर हालात ऐसे ही रहे तो वह दिन भी देखने को मिल सकता है कि वहाँ के वासियों को सामूहिक रूप से बीमारी की भीषण समस्या से गुजरना पड़े या ये कहना भी अतिश्योक्ति नही होगा कि महामारी जैसे हालात से गुजरना पड़ जाए और शायद तब जिम्मेदार कुम्भकरणी नींद से जाग जाए जब हालात बद से बदतर हो जाये .