हरदोई – ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर लगे रोक ; खत्म हो फार्मासिस्ट की अनिवार्यता,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
पिहानी / केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक तथा फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त किए जाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में एसोसिएशन के क्षेत्रीय महामंत्री (उत्तर प्रदेश) अनोज मिश्रा व जिला महामंत्री नीतीश कृष्ण मुखर्जी ने स्थानीय दवा विक्रेताओं की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया। दवा व्यवसायियों व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं पर खुलकर बात रखी. दवा व्यवसाईयों ने कहा कि ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से दवा दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है। जेनरिक व स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक दवाओं का साइड इफेक्ट पड़ने की संभावना बनी रहती है. बैठक का संचालन अतुल कपूर ने किया. एसोसिएशन की पिहानी इकाई के महामंत्री पंकज वैश्य ने एक्सपायरी दवाओं की वापसी में हो रही कठिनाई पर चर्चा की. नीतीश कृष्ण मुखर्जी ने कहा कि गलत सरकारी नीतियों के कारण दवा व्यापार को ऑनलाइन बिक्री की मार से गुजरना पड़ रहा है। जिसके कारण प्रतिबंधित दवाएं भी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहीं हैं. फार्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म नहीं हो रही है. ऑनलाइन सेल में नकली दवाएं भी आसानी से खपाई जा रहीं हैं. जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

दवा विक्रेता आनंद शुक्ला ने कहा कि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में परचून की दुकानों पर तथा जनरल स्टोर पर भी दवाएं खुले आम बिक रही हैं. इन पर नियंत्रण लगना चाहिए. दवा विक्रेता विपिन रस्तोगी ने कहा कि कम्पनियां डॉक्टरों की दुकानों और नर्सिंग होमों पर चल रहे अनधिकृत मेडिकल स्टोरों पर सीधे दवाइयां सप्लाई कर रही हैं. पदाधिकारियों ने कहा कि लड़ाई का तरीका बदलना होगा, कैमिस्टों को एकजुट होकर ऐसी कम्पनियां को विरोध करना होगा. बैठक में प्रमुख रूप से पदाधिकारी एवं सभी केमिस्ट आदि मौजूद रहे.