हरदोई के बाशिंदों के लिए ख़ुशखबरी : होगा स्मार्ट सिटी ,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
नगर के विकास के लिए शासन ने दी सौ करोड़ के बजट को मंज़ूरी। आम जनता को बेहतरीन सुविधाएं फ़राहम कराने के मद्देनज़र सूबाई सरकार की मुहिम हरदोई नगर पालिका तक पहुंच गई है। शासन से जारी स्मार्ट सिटी की सूची में जनपद की हरदोई नगर पालिका का नाम भी आया है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सौ करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। जल्द ही हरदोई को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद होगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हरदोई नगर को स्मार्ट बनाने की पांच वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मास्टर प्लॉन के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से नगर वासियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का खाका खींचा जाएगा। इसकी शुरुआत इसी वित्तीय वर्ष से ही की जाएगी, जिसके लिए सौ करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिल गई है। इस धनराशि से स्मार्ट रोड़, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट हेल्थ एटीएम, स्ट्रीट लाइट,ऑटोमेशन, प्लेस मेकिंग, पब्लिक बाइसिकिल शेयरिंग सिस्टम सोलर ट्री व स्मार्ट सोलर बेंच की सुविधा उपलब्ध होगी। शासन स्तर से स्मार्ट सिटी के लिए सौ करोड़ की धनराशि का स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है, जल्द ही स्मार्ट सिटी की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। उसके बाद ही इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित किए गए विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। फ़िलहाल हरदोई शहर में डिवाइडर वाली सड़कों, सीवर, पार्क, पार्किंग सहित तमाम सुविधाओं की दरकार है। शहर की कई सड़कों और गलियों का हाल अभी भी बेहाल है, पार्कों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। शहर के बड़े बाजारों में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है।

शहर के चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था न होने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। हरदोई नगर को स्मार्ट बनाने की कवायद में रोड़ा बन रहे कुछ चौराहे हटा कर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने और आए दिन लगने वाले जाम को खत्म करने का मास्टर प्लॉन तैयार किया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही डीपीआर में एक्सपर्टस ने जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए सिनेमा चौराहा और सोल्जर बोर्ड चौराहा इन दो चौराहों को हटाने और स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव दिया है। जाम की विकराल हो रही समस्या से निपटने के लिए इन चौराहों को हटाने के साथ ही इनके चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पिहानी चुंगी से लखनऊ चुंगी तक हाईवे गार्ड रेल के डिवाइडर लगाए जाएंगे , जिससे जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी।