हाथियों का तांडव दर्जनो बीघा फसल हुई चौपट

 

हाथियों का तांडव दर्जनो बीघा फसल हुई चौपट
रिपोर्ट:- विनोद गिरि रीडर टाइम्स बहराइच

वन विभाग के चेतावनी बोर्ड लकड़ी के मचान व कदम पुलिया को पहुंचाया नुकसान
वनकर्मियों का रास्ता भी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज में बीती शाम नेपाल से आये जंगली हाथियों के लगभग 35 से 40 हाथियों के झुंड ने कारीकोट क्षेत्र में किसान सतनाम सिंह,दयाराम,माला देवी,रामफल,परमहंस मौर्य,सावित्री देवी,घिराऊ,की गेंहू की लगभग 10 बीघा कीमती फसलों को नुकसान पहुंचाया वहीं कारीकोट गाँव नंदू पुत्र राम बली के घर को भी ढाह दिया उनके घर के आंगन में लगे नल को भी तोड़ डाला उनके बाग़ में कई सागौन के पौधे लगे हुए थे उनको भी नुकसान पहुंचाया। नेपाली हाथियों ने तांडव इस कदर मचाया हुआ था इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वन क्षेत्र में लगे चेतावनी बोर्ड व लकड़ी के मचान को गिरा दिया मौके पर पहुंचे वनकर्मियों को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही वह मौके पर स्थिति का आंकलन करने पहुंचे तो रास्ते मे नेपाली हाथियों के झुंड ने उनका रास्ता रोक लिया काफी शोर मचाने व पटाखा दागने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ भागा वनक्षेत्राधिकारी निशान गाड़ा दयाशंकर ने वन दरोगा कबिरुल हसन व अन्य वनकर्मियों को मौके पर भेजकर हाथियों द्वारा नुकसान किये फसलों का जायज़ा लेने के लिए भेजा है। ज्ञात हो कि इन दिनों नेपाली हाथियों द्वारा ज़बरदस्त तांडव मचाया जा रहा है